लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले लाल रंग में बाजार
नई दिल्ली। 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) के नतीजों का एलान होगा। उम्मीद की जा रही है कि चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार (Share Market) में शानदार तेजी देखने को मिलेगी। वैसे तो चुनावी नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है। पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार ने नई बुलिंदियों को छुआ था। वहीं, इस हफ्ते बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अगर आज की बात करें तो शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
इस हफ्ते कैसा है बाजार
आज सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 74,906.69 अंक और निफ्टी 22,800.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं सोमवार और मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था। पिछले दो सप्ताह के आधार पर सेंसेक्स 3,600 अंक से अधिक उछला। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि चुनावी नतीजों से पहले निवेशकों को जोखिम से बचने के लिए उच्च स्तर पर मुनाफावसूली मदद कर सकता है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि चुनावी नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहेगा। अगर इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में DII (Domestic Institutional Investors) द्वारा लगातार खरीदारी की जा रही है। DII ने इस महीने लगभग 45000 करोड़ रुपये तक का निवेश किया है। चुनावी नतीजों से पहले शेयर बाजार के निवेशक wait-and-watch मोड में है। दरअसल, एक्सपर्ट का कहना है कि चुनावी नतीजों के बाद बाजार में शानदार तेजी आएगी। इसके अलावा आने वाले आर्थिक आंकड़ों, चौथी तिमाही के भारत जीडीपी आंकड़ें और अमेरिकी महंगाई आंकड़ों का भी असर शेयर बाजार पर दिखेगा।
भारत के जीडीपी ग्रोथ में तेजी
वित्तीय वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारत की जीडीपी में 8.4 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई। भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहा। भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 में क्रमशः 7.2 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत बढ़ी।
शेयर बाजार में आएगी तेजी
विदेशी निवेशक पिछले कई सत्रों से भारतीय इक्विटी के शुद्ध विक्रेता बने हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसी अवधि के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार बने रहे, जिससे बड़े पैमाने पर विदेशी निवेशकों की निकासी की भरपाई हुई। शेयर बाजार एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों पर भी सक्रिय रूप से नज़र रखेगा। एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड को उम्मीद है कि दिसंबर 2024 तक भारतीय निफ्टी 24,500 तक पहुंच जाएगा। भारतीय निफ्टी के दिसंबर 2025 तक 26,500 के स्तर को पार करने के लिए ऊपर की ओर बढ़ने की उम्मीद है।