हरियाणा     के पसीना कलां गांव में गन्ने के खेत में गला घोंटकर और सिर पर वजनी हथियार से वार करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक के गले में रस्सी व कपड़ा बधा था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के फैक्ट्री के कामगारों से पूछताछ कर रही है।

मच्छरौली गांव के बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने कई साल से पसीना कलां गांव में जमीन खरीद रखी है। जिसमें से दो एकड़ जमीन कुंदन राइस मिल के पीछे हैं और गन्ने की फसल खड़ी है। शनिवार से उसने गन्ना शुगर मिल में डालना शुरू किया है। वह गन्ने की फसल में अंदर जाकर गीलापन जांच रहा था। तभी उसने एक व्यक्ति का अर्धनग्न हालात में शव पड़ा देखा। जिसके सिर से खून निकला था और गले में रस्सी व कपड़ा बंधा था।

रस्सी से गला घोंटकर व सिर में चोट मारकर व्यक्ति की हत्या की गई थी। उसने तुरंत 112 नंबर पर काल किया और मृतक की पहचान के लिए आसपास के फैक्ट्री कामगारों को बुलाया। पुलिस व एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस डाक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराएगी।