पंजाब में महिला नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, संपत्ति की गई सीज
सीएम भगवंत सिंह मान के आदेश और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश में प्रदेश पुलिस द्वारा नशे को जड़ से मिटाने के लिए जो अभियान चलाया है उसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। एक तरफ जहां पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजते हुए भारी संख्या में नशीले पदार्थ जब्त कर रही है। वहीं नशा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। सरकार के आदेश के बाद पुलिस अब नशा तस्करी में लिप्त लोगों की संपत्ति को अटैच कर रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई कपूरथला पुलिस ने गत दिवस की। जिसमें महिला तस्कर की लाखों रुपए की संपत्ति को सीज कर दिया गया।
पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोहल्ला उच्चा धोड़ा निवासी एक नशा तस्कर की लगभग 22.50 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार ड्रग माफिया के बड़े तस्करों की ओर से नशे के कारोबार से बनाई गई चल व अचल संपति को धारा 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त करने की मुहिम जारी है।
इसी क्रम में कपूरथला शहर में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मशहूर महिला ड्रग तस्कर दिल्ली वाली निवासी मोहल्ला उच्चा धोड़ा के थाना सिटी में दर्ज मुकदमा नंबर 280 के तहत कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी से बनाई गई संपति को डीएसपी सबडिवीजन की टीम ने फ्रीज कर दिया।
डीएसपी ने बताया कि महिला नशा तस्कर की 17.76 लाख की कोठी और 4.65 लाख कीमत की स्विफ्ट कार समेत कुल 22 लाख 41 हजार 600 रुपये की जायदाद अटैच की गई है। धारा 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत नई दिल्ली से प्रॉपर्टी सीज करवाने के आदेश मिलने के बाद तस्कर की कोठी पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और तस्कर की कार भी कब्जे में ले ली है।