हरियाणा | गायों में फैल रहे लंपी चरमरोग ने पशुपालकों की चिंता और बढ़ा दी है। अब भैसों में भी इस बीमारी के लक्षण मिले हैं। हरियाणा पशुपालन विभाग ने लंपी के लक्षण वाली सात जिलों में 34 भैंसों को चिह्नित किया है। सिरसा में 19, अंबाला 4, कुरुक्षेत्र 4, पंचकूला 3, भिवानी 2 और कैथल-करनाल में 1-1 भैंस में लंपी के लक्षण मिलने पर सैंपल भोपाल संस्थान में भेजे हैं। हरियाणा सरकार ने यह रिपोर्ट मंगलवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को सौंपी है। केंद्रीय मंत्री लंपी की स्थिति और इससे निपटने के कार्यों की चंडीगढ़ में हुई समीक्षा बैठक में पहुंचे थे।