नई दिल्ली | मेयर के चुनाव के लिए बीते छह जनवरी को सदन की पहली बैठक में हुई तोड़फोड़ से निगम को करीब 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एमसीडी ने इसका ड्राफ्ट बनाकर एलजी कार्यालय को भेज दिया है। वहीं, एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सदन में हुए हंगामे के वीडियो के आधार पर पार्षदों को चिह्नित कर उनसे नुकसान की भरपाई कराने की तैयारी हो रही है।एमसीडी सचिव भगवान सिंह ने बताया कि सिविक सेंटर ए ब्लॉक की चौथी मंजिल पर स्थित अरुणा आसफ अली सभागार में लगे साजो सामान बेहद महंगे हैं।

यहां लगे माइक की कीमत अच्छी खासी है। कुर्सियां व बाकी फर्नीचर अच्छी गुणवत्ता वाले हैं। सारे साजो सामान निगम सदस्यों को बैठने के लिए लगाए गए हैं। हंगामे के दौरान हुई तोड़फोड़ से काफी सामानों की क्षति हुई है, जिससे करीब 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।निगम को 24 जनवरी को होने जा रही सदन की अगली बैठक में भी हंगामे की आशंका है। आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों पुराने मुद्दे पर अड़े हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ दोनों ही पार्टियों के कुछ पार्षद ऐसे हैं, जो शांतिपूर्वक सदन की बैठक कराने के पक्ष में हैं ताकि मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव हो सके।