बिलासपुर। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। समग्र ब्राम्हण समाज भगवान के जन्मोत्सव को महोत्सव का स्वरूप देने तैयारी में जुटा है। महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। इसमें पहले दिन सामाजिक भवन लोखंडी में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाएगी।शोभायात्रा का नेतृत्व प्रदेश की पारंपरिक लोकनृत्य पंथी एवं कर्मा एवं गेड़ी के साथ अन्य प्रदेशों के पारंपरिक नर्तक दल द्वारा किया जाएगा। साथ ही भगवान परशुराम की जीवंत झांकी के अलावा अन्य झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।