पटना बिहार विधानमंडल के सदस्यों के लिए गुरुवार को प्रबोधन कार्यक्रम होने जा रहा है। विधानसभा के सेंट्रल हाल में प्रस्तावित इस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे और उनसे संसदीय परिपाटियों, प्रथाओं, विधायी एवं बजटीय प्रक्रिया समेत अन्य कई विषयों पर बात करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ओम बिरला गुरुवार सुबह नौ बजे पटना पहुंच रहे है। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा डिजिटल टीवी और पत्रिका का भी लोकार्पण होगा। मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा सचिवालय के समन्वय से लोकसभा के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया जा रहा है।