जंगल की आग में जलकर खाक हुई जिंदगी भर की कमाई
अमेरिका के हवाई क्षेत्र में फैली जंगल की आग ने अब तक कई लोगों की जान ले ली और भारी तबाही मचा दी है। इस घटना में कई लोगों ने अपने जरूरी दस्तावेज तक खो दिए हैं, जो उन लोगों की पहचान हुआ करती थी।इसका सबसे ज्यादा असर प्रवासी लोगों पर पड़ा है, क्योंकि अब उनके पास कोई सबूत नहीं बचा है।
उन्हें अब अपनी नई पहचान बनानी पड़ेगी और एक नए सिरे से अपनी जिंदगी शुरू करनी होगी।फ्रेडी टॉमस लाहिना में अपने यार्ड में काम कर रहे थे, तभी अचानक आग तेजी से उनके घर की ओर बढ़ी।इस दौरान उन्होंने सोचा कि वह तिजोरी से कीमती सामान बचा लें, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि उसके पास समय नहीं है और वह भाग गया।
फिलीपींस का सेवानिवृत्त होटल कर्मचारी अपने बेटे के साथ अपने नष्ट हुए घर में लौटे और अपनी तिजोरी की तलाश करने लगे।65 वर्षीय टॉमस ने कहा कि उस तजोरी में उनका पासपोर्ट, देशीकरण के कागजात, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और 35,000 अमेरिकी डॉलर थे। राख छानने के बाद, पिता और पुत्र को तिजोरी मिली, लेकिन वह तूफान की कारण खुल चुकी थी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।