नेतृत्व को चाणक्य की जरूरत है ना की व्यापारी की-गर्ग
जयपुर । चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने अपने ट्विट हैडल से कहा कि किसी संगठन को मज़बूत और ताक़तवर बनाने का काम नेतृत्व और कार्यकर्ता ही कर सकते हैं, कोई सलाहकार सेवा प्रदाता ये काम नहीं कर सकता नेतृत्व को चाणक्य की जरूरत है ना की व्यापारी की। हालांकि इस ट्वीट में सुभाष गर्ग ने किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन इस ट्वीट को प्रशांत किशोर की एंट्री से जोडक़र देखा जा रहा है। सुभाष गर्ग राजस्थान सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री है वे अशोक गहलोत के बेहद विश्वस्त माने जाते हैं। आरएलडी के एकमात्र विधायक होने के बावजूद सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीके से जुड़ा एक बयान दिया था सीएम गहलोत ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशांत किशोर देश में ब्रांड बन गए हैं 2014 में वह नरेंद्र मोदी के साथ थे, फिर नीतीश कुमार के साथ और फिर पंजाब में कांग्रेस और कई अन्य नेताओं के साथ रहे गहलोत ने कहा कि आगामी चुनावों की रणनीति के लिए हम कई विशेषज्ञों और एजेंसियों से लेते है प्रशांत किशोर दिल्ली में विपक्ष को एकजुट करने में काम कर सकते हैं, उनका अनुभव हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकता है।