हरियाणा | आदमपुर उपचुनाव में भाजपा की तरफ से भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार बनाए जाने के 24 घंटे के भीतर कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट के घर पहुंचे। फोगाट परिवार ने उन्हें चाय के लिए आमंत्रित किया था। कुलदीप ने सोनाली की बेटी यशोधरा के सिर पर हाथ रख कर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

रविवार दोपहर करीब 12 बजे बाद कुलदीप बिश्नोई अपने खास समर्थकों के साथ सोनाली फोगाट के घर पहुंचे थे। कुलदीप ने उपचुनाव में भव्य के लिए सहयोग मांगा। जिस पर फोगाट परिवार ने पूरी तरह से सहमति दी। उपचुनाव में प्रचार में भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया। सोनाली फोगाट के पिता, भाई वतन ढाक, बहन रीमन, रुकेश, रुकेश के पति अमन पूनिया, जेठ कुलदीप फोगाट भी इस दौरान मौजूद रहे। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने 5 अक्टूबर को आमदपुर में फोगाट परिवार की ओर से रखी गई धन्यवादी सभा में भाजपा का साथ देने का एलान किया था।