झारखंड एम्स में शुरू होगी कोविड हेल्पलाइन सेवा
झारखंड । देश में कोरोना की तीसरी लहर उठ गई है। झारखंड में भी तेजी से मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए एम्स ने एक बार फिर से कोरोना मरीजों की सेवा के लिए कोविड टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन सेवा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। 13 जनवरी गुरुवार से यह सेवा शुरू होगी। इन नंबरों पर फोन पर कोरोना के मरीज चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। यह सेवा प्रातः नौ बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध होगी।
एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर सौरभ वार्ष्णेय के अनुसार सप्ताह के सातों दिन मरीज कोरोना बचाव एवं उपचार संबंधित सलाह एम्स के डाक्टरों से प्राप्त कर सकते हैं। एम्स के द्वारा पहले से ही अलग-अलग चिकित्सीय विभागों के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को परामर्श टेलीमेडिसिन सेवाओं के माध्यम से दे रहा है। इसी के साथ अब कोरोना संबंधित परामर्श हेतु अलग से सेवाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी एम्स ने यह सेवा शुरू की थी। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद यह सेवा बंद थी।