मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था पर रखें विशेष नजर
जयपुर । विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को प्रस्तावित मतगणना के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के सानिध्य में हुई वीसी में भारत निर्वाचन आयोग के मुकेश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर आयोग की गाइडलाइन की जानकारी दी।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना को लेकर जारी धारा 144 के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने, मतगणना स्थल के साथ ही अन्य स्थलों विशेष कर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाने, परिणामों की घोषणा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके अलावा मतगणना के पश्चात साफ-सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर अरविन्द पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ भुवन भूषण यादव ने मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे बंदोबस्त की जानकारी दी। वीसी में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा सहित अन्य उपस्थित रहे।