इंफोसिस के नए सीएफओ होंगे जयेश
मुंबई । आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने नए सीएफओ के नाम की भी घोषणा कर दी है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार जयेश संघराजका 1 अप्रैल, 2024 से इंफोसिस के नए सीएफओ होंगे। हालांकि, नए सीएफओ के नाम की घोषणा के बाद भी कंपनी के शेयरों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नीलांजन रॉय के इस्तीफे की घोषणा के एक दिन बाद मंगलवार, 12 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में इंफोसिस के शेयर की कीमत में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इंफोसिस का शेयर प्राइस 1,488.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,475 रुपये पर खुला और व्यापार के पहले 10 मिनट के अंदर 1.4 प्रतिशत गिरकर 1,468.50 रुपये के स्तर पर आ गया। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक निलंजन रॉय 31 मार्च 2024 तक कंपनी के सीएफओ पद पर बने रहेंगे। वहीं जयेश संघराजका 1 अप्रैल, 2024 से इंफोसिस के नए सीएफओ के पद को संभालेंगे। कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि रॉय 2018 से इंफोसिस के सीएफओ थे। पारेख ने बताया कि रॉय अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा करने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं।