पंजाब | जालंधर में गुरुवार सुबह दिन निकलते ही आयकर विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की।इनकम टैक्स की टीम ने सुबह-सुबह शहर के एक प्रसिद्ध उद्योगपति और एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के घरों और दफ्तरों में छापेमारी की।रियल एस्टेट कारोबारी और मैचों के धंधे से जुड़े नामचीन व्यक्ति के नजदीकी के घर पर भी छापेमारी की गई है।इनके बिजनेस का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।इस दबिश के तार गुजरात चुनाव से जुड़े हैं।सूत्रों के मुताबिक एक बड़ी राशि गुजरात चुनाव के लिए पंजाब से भेजी गई थी।इसी की कड़ी से कड़ी जुड़ती जा रही है।इसी सिलसिले में जालंधर में सर्च अभियान चलाया गया है।आईटी की टीम लुधियाना और श्रीनगर से आई है।स्थानीय स्तर पर किसी भी अधिकारी को इसकी सूचना तक नहीं है। केंद्रीय एजेंसी सर्च अभियान चलाने के लिए अपने साथ पंजाब पुलिस को लाने के बजाय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को साथ लेकर आई है।