बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग (IT) का छापा पड़ा है। आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम आज सुबह से छापेमारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से बताया है कि आयकर विभाग साकार बिल्डर पर शिकंजा कसने की तैयारी में छापेमारी कर रहा है। साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पटना और कुछ अन्य जगहों पर फिलहाल छापेमारी जारी है।

समीर महासेठ बिहार के ही मधुबनी जिले के मूल निवासी हैं। इनके पिता राजकुमार महासेठ कई बार विधायक रहे और मंत्री भी बने थे। राजनीति के साथ व्यावसायिक घराने के रूप में पहचान है। समीर महासेठ खुद भी कई बार विधायक रहने के बाद इस बार महागठबंधन सरकार बनने पर मंत्री बनाए गए। समीर महासेठ के रेस्तरां, पार्टी हॉल आदि का पटना में भी बिजनेस है। विधानसभा से कुछ ही दूरी पर दशकों से सोन भवन में इनका प्रसिद्ध आम्रपाली रेस्तरां है।