बजट घोषणाओं को तत्काल लागू करें-शर्मा
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ समित शर्मा शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं , बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र आदि से संबंधित प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की। डॉ शर्मा ने विभिन्न वर्गों के लिए घोषित विकास कोषों से सम्बन्धित गतिविधियों के संचालन,बजट आवंटन और इस बारे में अब तक की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।
बैठक में डॉ. शर्मा ने नवीन छात्रावासों के लिए भूमि आवंटन के कार्य के लिए भरतपुर,अलवर, राजसमन्द और चित्तौडग़ढ़ के जिला कलेक्टर से बात कर कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिए। साथ ही लालसोट में भूमि आवंटन होने के उपरान्त भवन निर्माण के लिए टेंडर कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने भवन निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की।सचिव डॉ. समित शर्मा ने छात्रावास और आवासीय विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुचारू रखने, गेस्ट फेकल्टी द्वारा शिक्षण के दौरान इंटरनेट का प्रयोग , आवासीय विद्यालयों में छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन हेतु मोबाइल एप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुप्रति योजना अंतर्गत कोचिंग संस्थाओं द्वारा तत्काल कोचिंग प्रारंभ कराने तथा छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर देखभाल गुणवत्तापूर्ण भोजन और क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के निर्देश दिए।