लुधियाना । अंबाला से जालंधर तक नेशनल हाईवे पर 400 से ज्यादा अवैध कट हैं। इनसे वाहन चालक सर्विस लेन से मेन रोड पर एंट्री करते हैं। इसके अलावा कई जगहों पर डिवाइडर तोड़े गए हैं जहां से वाहन या पैदल चलने वाले सड़क क्रास करते हैं। नेशनल हाईवे ने अंबाला से जालंधर तक के हाईवे पर 400 में से 240 अवैध कटों को बंद कर दिया। इसके अलावा जहां पर लोग डिवाइडर तोड़कर आरपार जा रहे हैं वहां एनएचएआइ मेटल बीम क्रोस बेरियर (लोहे की रेलिंग) लगाए जा रहे हैं। एनएचएआइ ने करीब 58 किलोमीटर क्षेत्र में डिवाइडर पर मेटल बीम क्रास बेरियर लगा दिए हैं। ताकि लोग डिवाइडर तोड़कर वापस सड़क क्रास न कर सकें।