भोपाल । वर्तमान में प्रदेश के मौसम का प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, लेकिन मानसून द्रोणिका के ग्वालियर, सीधी से होकर गुजरने के कारण नमी मिल रही है। इस वजह से प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट वर्षा हो रही है। उधर धूप निकलने के कारण उमस ने बेचैनी बढ़ा दी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार-बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका बीकानेर, दोसा, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात भी कुछ गहरा गया है। महराष्ट्र के तट से लेकर केरल के तट तक एक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। गुजरात में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।