गूगल सर्च से अपना फोन नंबर ऐसे निकाले
इंटरनेट पर अनगिनत यूजर्स की बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारी है जिसे कोई भी साधारण Google सर्च द्वारा एक्सेस कर सकता है। इस डाटा में ईमेल पते, भौतिक पते और फोन नंबर शामिल हैं। यह यूजर्स के गोपनीयता की चिंताओं को बढ़ाता है और ऑनलाइन उत्पीड़न, आपराधिक दुर्व्यवहार आदि की संभावना को बढ़ाता है। Google अब यूजर्स को गूगल सर्च परिणामों से ऐसी संवेदनशील जानकारी को ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की अनुमति देता है।हालांकि यह इंटरनेट से उनकी जानकारी को पूरी तरह से नहीं मिटाएगा। Google ने बताया कि यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि गूगल सर्च से कंटेंट को हटाने से वह इंटरनेट से नहीं हटेगा। यही कारण है कि यदि आप ऐसा करने में सहज हैं, तो आप सीधे होस्टिंग साइट से संपर्क कर सकते हैं।