नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका थाना स्थित एनएलयू रेड लाइट के पास बीती गुरुवार रात एक क्रेटा कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी, जिस पर चार लोग सवार थे। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई।  

क्रेटा ने मारी बाइक को टक्कर

पुलिस ने इस दर्दनाक हादसे के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा- एनएलयू रेड लाइट के पास एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो एक मोटर साइकिल और काले रंग की क्रेटा बरामद हुई।

वहीं, हादसे में घायल मोटर साइकिल सवारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय माते और 10 वर्षीय दीक्षा की मौत हो गई, जबकि माते की 30 वर्षीय पत्नी फूल और माते का जीजा लखन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

साथ ही पुलिस ने बताया कि चारों एमपी के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले हैं और दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे।

मोटरसाइकिल पर सवार थे चार लोग: पुलिस

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल माते ने अपने बयान में बताया कि वह अपने परिवार के साथ भरत विहार से मोटरसाइकिल से सेक्टर-17 की ओर जा रहा था तभी सेक्टर 13 से आ रही क्रेटा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।  

पुलिस ने माते के बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गोपाल नगर नजफगढ़ निवासी 24 वर्षीय अबरार को गिरफ्तार कर लिया है।