बीते महीने बढी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की बिक्री
नई दिल्ली । बीते महीने दिसंबर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री बढी है। कंपनी हाल ही में सेल के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने दिसंबर में बिक्री में इज़ाफा दर्ज किया है। कंपनी ने बयान में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2023 में कंपनी ने 43,84,559 इकाइयां बेचीं। कंपनी की कुल सेल 27 प्रतिशत बढ़कर 3,17,123 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,50,171 इकाई थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 2,86,101 इकाई रही, जबकि दिसंबर 2022 में यह 2,33,151 इकाई थी, जो 22.71 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं निर्यात 31,022 इकाइयों का रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 17,020 इकाई था।