नई दिल्ली । बिजली मंत्री आरके सिंह ने विश्वास जताया कि गर्मियों में ज्यादा मांग के कारण बिजली आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए कोयला आयात करने और बिजली संयंत्रों को पूरी क्षमता से चलाने का आदेश देने में भी नहीं झिझकेंगे। सिंह ने हाल ही में लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि भारतीय बिजली तंत्र पिछले साल जून में पहले ही लगभग 211.6 गीगावॉट की रिकॉर्ड बिजली मांग को पूरा कर चुका है। बढ़ती बिजली मांग के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा ‎कि हम तैयार हैं। आपूर्ति में बाधा का तो सवाल ही नहीं क्योंकि अगर जरूरत पड़ी तो हम कोयले का आयात भी कर लेंगे। मिश्रण की जरूरत पड़ी तो वह भी करेंगे।