आ रहा WhatsApp का छिपने-छिपाने वाला फीचर
वॉट्सऐप पर फाइनली वो फीचर आ रहा है, जिसके हर एक एंड्रॉइड यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहा था। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड यूजर्स को जल्द ही वॉट्सऐप पर अपना ऑनलाइन स्टेटस छिपाने का विकल्प मिल सकता है। ये फीचर ऐसे लोगों के लिए बेहद काम का साबित होगा, जो किसी को वॉट्सऐप पर अपनी मौजूदगी के बारे में नहीं बताना चाहते। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है।ऑनलाइन स्टेटस छिपाने का ऑप्शन करीब एक महीने पहले iOS यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज़ में था। इस हफ्ते की शुरुआत में, वॉट्सऐप ने घोषणा की कि वह आधिकारिक तौर पर एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है ताकि सभी उपयोगकर्ता अपनी पूरी चैट हिस्ट्री को एंड्रॉइड से आईओएस या आईओएस से एंड्रॉइड में ट्रांसफर कर सकें।Settings-> Account-> Privacy-> Last seen में जाकर अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपाने का ऑप्शन एक्सेस किया जा सकता है। यह फीचर लास्ट सीन ऑप्शन के अंतर्गत होगा क्योंकि ऑनलाइन स्टेटस छिपाने के लिए सभी यूजर्स या सिलेक्ट यूजर्स की बीच सिलेक्ट कर सकेंगे।