हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद स्थित बसेलवा कॉलोनी में दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में स्टेट विजिलेंस की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी निवासी दिनेश सिंह की अपने भाई संजय और उनकी पत्नी के साथ 13 नवंबर को मारपीट हो गई थी। जिसमें दिनेश को गंभीर चोटें आई थी। उनका अभी इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि संजय के रिश्तेदार सराय कालेखां निवासी रविंद्र ने जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह से संपर्क किया और आरोपियों के पक्ष में पुलिस से कार्रवाई करने की सिफारिश की।

इसके लिए हेड कॉन्स्टेबल ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। रविंद्र ने इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस से कर दी। प्लानिंग के तहत मंगलवार को शिकायकर्ता 20 हजार की रिश्वत लेकर थाने देने पहुंच गया। विजिलेंस टीम ने पहले से ही जला बिछा रखा था। हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस टीम ने रेड करके उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।