फतेहाबाद जिले में वीरवार को प्री मानसून की बारिश हुई। जाखल और रतिया क्षेत्र में जमकर बादल बरसे। लंबे समय से गर्मी की मार झेल रही फसलों को संजीवनी मिली है। वहीं, आम जन को भी तपती गर्मी से राहत मिल गई है। जाखल व रतिया क्षेत्र में 20 एमएम से भी ज्यादा बारिश हुई है। इस कारण शहरी क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया। लोगों के घरों में भी पानी भर गया। सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया।कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने कहा कि यह बारिश फसलों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगी। धान उत्पादक किसान 15 जून के बाद से लगातार बारिश का इंतजार कर रहे थे।  अब धान की रोपाई में जुटे किसानों को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का पानी नहीं खर्च करना पड़ेगा।