नोएडा में पार्किंग का शुल्क आधा, आज से लागू कर दी गईं नई दरें
नोएडा में बुधवार से पार्किंग शुल्क आधा कर दिया गया है। प्राधिकरण का मानना है कि एक जून से पार्किंग के रेट आधा होने से लोग सड़कों पर वाहनों की पार्किंग करने की बजाय तय पार्किंग स्थान पर ही वाहन खड़ा करेंगे। इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।पार्किंग दरों के घटने के बाद सेक्टर-18 मार्केट में चार घंटे तक कार समेत अन्य चार पहिया वाहन खड़ा करने पर सिर्फ 50 रुपये देने होंगे, जो पूर्व में 150 रुपये देने पड़ते थे। इसके अलावा पार्किंग में वाहन खड़ा करते ही दो घंटे का चार्ज लग जाता था। वहीं एक जून से लागू होने वाली नई व्यवस्था में नोएडा प्राधिकरण ने 30 मिनट की पार्किंग का भी विकल्प दे दिया है। प्राधिकरण का कहना है कि पार्किंग दरें कम करने की मांग बाजार के व्यापारियों व आम जनता की तरफ से लगातार की जा रही थी। प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की कमी कर दी है। ताकि वाहन चालक ज्यादा से ज्यादा पार्किंग का प्रयोग करे।
नोएडा प्राधिकरण की ओर किए गए ऐलान के अनुसार, पूर्व में चार घंटे के लिए 150 रुपये देने होते थे और आज से से चार पहिया वाहन के लिए पहले दो घंटे के लिए 50 रुपये देने होंगे नई दरों के तहत पहले 30 मिनट के लिए 20 रुपये व पहले चार घंटे के लिए 50 रुपये देने होंगे सरफेस पार्किंग के लिए मंथली पास चार पहिया के लिए 5 हजार रुपये की जगह अब चार हजार रुपये का बनेगा दो पहिया वाहनों के लिए 2500 रुपये की जगह अब दो हजार रुपये लगेंगे नोएडा सेक्टर 18 बाजार में मल्टीलेबल के साथ-साथ भूतल पार्किंग के लिए पार्किंग दरों को कम किया गया है। घटी हुई दरें भूतल और बहु-स्तरीय पार्किंग स्थल दोनों पर लागू की जाएंगी। 30 मिनट के लिए दुकानदारों को चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये और दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 10 रुपये देने होंगे। 30 मिनट के लिए चार घंटे तक की पार्किंग के लिए चार पहिया वाहन मालिकों को 50 रुपये और दोपहिया वाहन मालिकों को भुगतान 25 रुपये देना होगा।