सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी-राठौड
जयपुर । राजस्थान में लगातार चल रही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का कारवां चूरू पहुंचा जहां राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्राओं में उमड़ रहा जनसैलाब कांग्रेस सरकार के जंगलराज, भ्रष्टाचार और कुशासन पर मुहर लगा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मिशन-156 है लेकिन परिवर्तन यात्रा में उमड़ रहा जनसैलाब देखकर लग रहा है कि ये मिशन-15 पर ही रुक जाएगा और सरकार रिपीट नहीं बल्कि डिलीट हो जाएगी।
राठौड़ ने कहा कि किस्सा कुर्सी के खेल में 4 साल 8 महीने तक कांग्रेस के मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक व अन्य नेता एक-दूसरे को अपमानित करने की राजनीति करते रहे वहीं अब कांग्रेस के स्वयं के नेताओं द्वारा अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं जिनमें कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री तक शामिल हैं। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी साल में अपनी फ्लॉप योजनाओं व जनता के भारी विरोध को देखते हुए सत्ता की चाबी एक बाहरी व निजी कंपनी को सौंप रखी है जिसकी सलाह पर ही मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार काम कर रही है और उसी कंपनी को हजारों करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई राहत कैंप में 10 योजनाओं के फ्लॉप होने के बाद सरकार ने जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए लोगों को फ्लॉप योजनाओं की तारीफ करने के बदले में 1 लाख, 75 हजार व 50 रुपये के क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नकद पुरस्कार के साथ 1 हजार रुपये के 100 सांत्वना पुरस्कार देने का लालच दिया।