सरकार प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाएगी
नई दिल्ली । पिछले दिनों प्याज की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण करने के लिए सरकार की तरफ से मार्च तक रोक लगाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब खुदरा बाजार में प्याज की कीमत में गिरावट आने के बाद केंद्र सरकार प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाने की तैयारी कर रही है। भारत प्याज का सबसे बड़ा निर्यातक देश है, उत्पादन में गिरावट के बाद तीन महीने में घरेलू कीमतें बढ़ने के बाद निर्यात पर 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्याज के मुख्य उत्पादक क्षेत्रों में दाम गिरकर 2 से 5 रुपये किलो तक आ गए थे। पिछले कुछ दिनों में आवक बढ़ने से कीमत गिरकर 1,500 रुपये क्विंटल तक हो गई है। एक खबर के अनुसार निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद महाराष्ट्र के लासलगांव के थोक बाजार में कीमत 60 फीसदी गिर गई।