हरियाणा के नूंह में डीएसपी की निर्मम हत्या ने सरकार को हिला दिया है। घटना के तुरंत बाद पूरा सरकारी अमला सक्रिय हो गया है और जो निर्णय पहले किए जाने थे वे मंगलवार को एक साथ कर दिए गए। मुख्य सचिव ने डीसी और एसपी को कस दिया है। हालात यह हैं कि आवंटन के बावजूद अनेक पट्टे फरीदाबाद, सोहना और मेवात के अलावा प्रदेश में कई जगह खनन के लिए नहीं खोले गए हैं। खनन नीति में कोई बड़ा संशोधन न होना भी खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।घटना के बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बैठक बुलाकर जिलों के एसपी और डीसी को निर्देश दिया। आमतौर पर अवैध खनन से निपटने के लिए सरकार में ग्राम सचिवों और पटवारियों की मदद लेने की सोच रही है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अवैध खनन रोकने के लिए डीसी और एसपी को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है।