रोजगार के नाम पर युवाओं से सरकार ने किया धोखा-दाधीच
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस शासन के दौरान युवाओं ने बेरोजगारी और बेकारी का जो दंश झेला है उसे आने वाली पीढिया सदियों तक याद रखेगी। कांग्रेस शासन में एक तरफ राजस्थान बेरोजगारी को लेकर सबसे पहले स्थान पर पहुंच गया वहीं राजस्थान के युवा रोजगार के लिए राज्यों में पलायन कर रहे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबन्धन के कारण पंजीकृत बेरोजगारों में से 10 फीसदी बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता मिल पा रहा है। सरकार की लाचारी का आलम यह है कि सरकार ने विभागीय स्तर पर बेरोजगारी की दर के ऑकड़ो का संधारण भी नही किया हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में झूठे वादे कर सत्ता हासिल की लेकिन जब वादे पूरा करने का समय आया तो नियमों की आड लेकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया। कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में सभी बेरोजगारों को सस्ती दरों में कर्ज मुहैया करवाने का वादा भी किया था लेकिन आवेदन के बाद भी युवाओं को आज तक व्यवसाय के लिए ऋण नहीं मिल पाया है। रोजगार विभाग में इस वर्ष की शुरूआत तक करीब 19 लाख युवा बेरोजगार पंजीकृत थे और इसमें से पांच वर्षों में 1लाख 90 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मुहैया करवाया गया है।