नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से आई खुशखबरी...
दुनिया से लगभग गायब हो चुके सफेद बाघ की प्रजाति नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में फिर से नजर आएगी। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को बाघिन रानी ने तीन शावकों को जन्म दिया, जिनमें एक सफेद शावक है। इसी के साथ नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क अब देश के उन चुनिंदा पार्क में शामिल हो गया है। यहां सफेद बाघ शावक का जन्म हुआ है।
बायोलॉजिकल पार्क में इससे पहले बाधिन रंभा ने वर्ष 2019 में दो शावकों को जन्म दिया था, लेकिन लेप्टोस्पायरोसिस नाम की बीमारी से उनक शावकों की कुछ दिन बाद ही मौत हो गई थी। अब पांच वर्ष बाद रानी ने खुशखबरी दी है। डीसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग की जा रही है।