मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार शाम को 5 बजे कैबिनट की बैठक होगी। इसके आधे घंटे बाद सीएम मंत्री परिषद की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में आधा दर्जन विभागों के करीब 11 एजेंडों पर मुहर लगेगी। वहीं प्रदेश के छह से अधिक जिलों में तेज बारिश की वजह से बने बाढ़ के हालातों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा कि बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही जालोर में स्कूली बच्चे की मौत के मामले में परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने संबंधी नियमों में संशोधन पर भी मुहर लग सकता है। एसटी-एससी वर्ग की ओर से लगातार सरकार पर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है