पंजाब में जिला लुधियाना के कस्बा कोहाड़ा में 8 दुकानें आग लगने से राख हो गई। बताया जा रहा है कि एक दुकान में व्यक्ति अवैध रूप से छोटे सिलेंडर भरने का काम करता था। इस बीच किसी सिलेंडर से गैस लीक हो गई। गैस की लीकेज के बाद दुकान में अचानक आग लग गई। धमाकों के आवाज से आस-पास के लोगों में भी भगदड़ मच गई।

दुकानदार जब तक आग लगने के कारण समझ पाता तब तक दुकान में धमाके होने लग गए। इस बीच साथ लगते 7 से 8 दुकानों तक आग पहुंच गई। आग ने दुकानों का सारा सामान चपेट में लेकर राख कर दिया। घटनास्थल पर लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना असहज हो गया। घटनास्थल पर इकट्‌ठे लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में समराला, फोकल पॉइंट, सुंदर आदि फायर स्टेशनों से दमकल विभाग की गाड़ियों और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही आग की लपटें लोगों को दिखाई दे रही थी। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि 2 लोग आग की चपेट में आए हैं। झुलसे लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पीड़ितों को पहले कुमकलां अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर तुरंत लुधियाना अस्पताल में रेफर किया गया। घायलों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को कम से कम डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। आग की लपटों ने बर्तन, साइकिल मरम्मत, सिगरेट और सब्जियों की अस्थायी दुकानों को अपनी चपेट में लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि चूंकि अस्थायी दुकानें लकड़ी के लट्ठों और तिरपाल की चादरों से बनी थीं, इसलिए आग कुछ ही सेकेंड में भड़क गई। पुलिस चौकी रामगढ़ के इंचार्ज ASI सुरजीत सिंह सैनी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।