जयपुर । ग्रेटर नगर निगम के जगतपुरा जोन में मॉडल टाउन सहित विभिन्न कॉलोनियों में पिछले चार दिनों से कचरा गाडिय़ों के नहीं आने से घरों में कचरे के ढेर लग गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कचरा गाडिय़ोंके तीन महीनों से बकाया भुगतान को लेकर वाहनों की गत चार दिनों से चक्काजाम हड़ताल चल रही है जिसके कारण घर घर जाकर कचरा नहीं उठाया जा रहा है। मॉडल टाउन निवासी बाल मुकुंद ओझा ने बताया की कचरा गाडिय़ों के नहीं आने से घरों में बड़ी संख्या में कूड़े और गंदगी के ढेर लग गए है। इससे बदलते मौसम में मच्छरों की भरमार होने के साथ मौसमी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना काल में अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा, तो लोगों में संक्रमण बढऩे का खतरा और भी बढ़ जाएगा।