नोएडा । 270 करोड़ रुपये के ड्राई फ्रूट्स ठगी मामले में तीन साल से वांछित चल रही 25 हजार की इनामी महिला आगरा के सिकंदरा की नील कमल को बुधवार को सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नील पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में 11 केस दर्ज हैं। इस मामले में अबतक कुल दस आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि नील ने मास्टरमाइंड मोहित गोयल के साथ मिलकर सेक्टर-58 में दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइस हब नाम से कंपनी खोली और वहीं पर कार्यालय बनाया। नील और उसके अन्य साथी कार्यालय से ही देश-विदेश के विक्रेताओं को ड्राई फ्रूट्स का आर्डर देने लगे और उनसे माल मंगवाने लगे।

प्रारंभिक चरण में आरोपितों ने विक्रेताओं को समय पर भुगतान भी किया। जैसे-जैसे भारी मात्रा में माल पहुंचने लगा तो आरोपितों ने पैसा देना कम कर दिया।ड्राई फ्रूट्स मिलने के बाद आरोपित विक्रेताओं को थोड़ा नकदी देकर फर्जी चेक थमा देते थे। चेक बाउंस हो जाते थे। आरोपितों ने इस तरह से सैकड़ों लोगों से करीब 270 करोड़ रुपये की ठगी की। इस मामले में कुल 17 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। कई अन्य आरोपित अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर चल रहे हैं और उन पर भी इनाम घोषित है।