पूर्व मंत्री व राजद नेता ददन पहलवान को सजा
बिहार के पूर्व मंत्री व राजद नेता ददन पहलवान उर्फ ददन यादव को 17 साल पुराने मारपीट के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है।यह मामला 2005 में राजद के ही एक नेता से मारपीट का है। इसमें ददन पहलवान समेत दस आरोपियों को दो-दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इन सभी पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।बिहार के बक्सर की एमपी एमएलए कोर्ट ने यह सजा सुनाई। आरोप था कि ददन पहलवान समेत दसों आरोपियों ने 25 अक्तूबर 2025 को राजद नेता रामजी यादव को इतना पीटा था कि वे अधमरे हो गए थे। मामले में रामजी यादव ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।एफआईआर में रामजी यादव ने आरोप लगाया था कि उस वक्त निर्दलीय प्रत्याशी रहे ददन पहलवान ने उनकी पिटाई कराई थी। यह पूरा मामला राजद प्रत्याशी सुनील कुमार उर्फ पप्पू यादव के प्रचार में मदद करने का था।रामजी यादव द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया था कि 25 अक्तूबर 2005 को जब वे डुमरांव के कलावती कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में बैठे थे तब ददन पहलवान व उनके साथियों ने वहां आकर उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की।