ईवीएम व वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन
जयपुर । विधानसभा आम चुनाव 2023 को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाली ईवीएम-वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल की उपस्थिति में किया गया।प्रारंभ में एनआईसी के तकनीकी निदेशक डॉ मजहर हुसैन ने ऑनलाइन रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विधानसभा वार ईवीएम व वीवीपेट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। द्वितीय रेंडमाइजेशन बूथ लेवल के लिए होगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में उदयपुर जिले के कुल 2214 बूथ के लिए 2260 बैलेट यूनिट, 2260 सेंट्रल यूनिट तथा 2882 वीवीपेट का रेंडमाइजेशन होना है। इसमें 20-20 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं सेंट्रल यूनिट तथा 30 प्रतिशत वीवीपेट संरक्षित रखी जाएंगी। इसके पश्चात सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से ऑनलाइन रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की गई। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम प्रतिभा वर्मा, ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी विनय पाठक सहित संबंधित अधिकारी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।