जयपुर । राजस्थान के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मंगलवार को अपने खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोप को खारिज किया है। विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि यह उन्हें भू-माफिया के रूप में पेश करने की साजिश है।दरअसल, चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पर शनिवार को बजाज नगर थाने में एक महिला ने जमीन संबंधी मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले सोलंकी के खिलाफ बजाज नगर थाने में कौशल्या देवी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें विधायक पर उसकी जमीन को बिना भुगतान के अपने नाम करने का आरोप लगाया गया है।दर्ज FIR में लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोलंकी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने महिला को चेक दिए थे। विधायक ने कहा कि डेढ़ माह बाद मामला दर्ज कराना एक साजिश है। उन्होंने कहा- यह मेरी छवि खराब करने के लिए मुझे एक भू-माफिया के रूप में पेश करने की साजिश है। आरोप गलत हैं। मैंने 30 लाख रुपये का चेक दिया था। यदि बैंक को चेक प्रस्तुत नहीं किए गए तो यह मेरी गलती नहीं है।