वैभारगिरी पर्वत पर लगी भीषण आग, दुर्लभ जड़ी बूटियां जलकर हुई खाक
नालंदा : करीब 24 घंटे पहले वैभारगिरि पर्वत पर लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग को खासा मशक्कत करनी पड़ रही है। फायर ब्रिगेड के डीजी, नालंदा के डीएम, डीएफओ, एसीएफ और रेंज ऑफिसर समेत अधिकारी पदाधिकारियों की टीम कैंप कर रही है, जिनके निर्देशन में वैभारगिरी पर्वत की तलहटी स्थित कोणार्क नगर से अग्निशमन दस्ता पाइप से पानी का छिड़काव कर रहा है।कोणार्क नगर की इस तलहटी के पहाड़ी ढलान से वैभारगिरी पर्वत पर आसानी से चढ़ाई की जा सकती है। इसलिए यहां से जहां तक आसानी से चढ़ाई की जा सकती है, वहां तक पाइप से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।कुछ जगहों पर पानी नहीं पहुंचाया जा सकता है, वहां झाड़ियों एवं हरी पतियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस कारण आग पर काबू पाने में काफी समय लग रहा है। वहीं जान माल के खतरे को देखते हुए एंबुलेंस और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।