प्रदेश कांग्रेस कार्यालय निर्माण में हर कांग्रेसी सहयोग राशि देंगे
जयपुर । प्रदेश कांग्रेस के मानसरोवर में बनने जा रहे नए भवन की करीब 80 करोड़ लागत में सभी कांग्रेसजन योगदान देंगे। पीसीसी संगठन के सभी स्तर के पदाधिकारियों के साथ करीब 23 लाख कांग्रेस सदस्यों से भी सहयोग राशि (क्राउड फंडिंग) ली जाएगी, ताकि भवन निर्माण में सभी का योगदान रहे। इस नए भवन का 23 सितम्बर को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े शिलान्यास करेंगे।
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश जिला, बूथ मंडल, ग्राम व नगर के सभी दो लाख से अधिकारी पदाधिकारी भवन निर्माण में अपना योगदान देगे इसके अलावा करीब 23 लाख सदस्यों से भी सहयोग राशि के जरिए पैसे जुटाए जायेंगे। हालांकि सहयोग राशि के बारे में तय नहीं हुआ है लेकिन दो लाख से अधिक पदाधिकारियों से उनके स्तर अनुसार सहयोगी राशि ली जायेगी और 23 लाख सदस्य स्वेच्छा से सहयोग राशि दे सकेंगे। पार्टी भवन के लिये योगदान देने वाले कांग्रेसजनों की जानकारी एआईसीसी को भी भेजी जायेगी कांग्रेस भवन निर्माझा के लिए सबसे पहले कांग्रेस महासचिव रामसिंह कस्वां और कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने पांच-पांच लाख रूपएये का योगदान दिया है इसके साथ ही अब कांग्रेस सदस्यों से क्राउड फंडिग व भवन निर्माण के लिए एक कमेटी गठित की गई है इसकी कमान कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को सौपी गई है।