दिल्ली में गर्मी बढ़ने के बाद एक बार फिर से बिजली की मांग छह हजार मेगावाट के ऊपर पहुंच गई है। शुक्रवार अपराह्न साढ़े तीन बजे मांग 64 सौ मेगावाट के ऊपर पहुंच गई।

बिजली अधिकारियों का कहना है कि मौसम की यही स्थिति रही तो अगले कुछ दिनों में मांग सात मेगावाट के ऊपर पहुंच सकती है। बीच-बीच में हो रही हल्की वर्षा व बादल छाने से इस बार पिछले वर्षों की तुलना में बिजली की खपत कम रही है। पिछले वर्ष मई के अधिकांश दिन मांग छह हजार मेगावाट से ऊपर रही थी।

इस बार 22 मई को 65 सौ मेगावाट से ऊपर और 23 मई को 69 सौ मेगावाट के ऊपर बिजली की अधिकतम मांग पहुंची थी। उसके बाद मौसम में बदलाव होने से मांग कम होने लगी थी।

दो दिनों में बढ़ी बिजली की मांग

जून के पहले सप्ताह में भी मांग कम रही। पिछले वर्ष एक जून में अधिकतम मांग 65 सौ से 69 सौ मेगावाट तक रही थी। इसकी तुलना में 55 सौ मेगावाट से नीचे मांग दर्ज हुई। पिछले दो दिनों से इसमें बढ़ोतरी हो रही है। इस माह पहली बार बृहस्पतिवार को अधिकतम मांग छह हजार मेगावाट से ऊपर पहुंची है।

अधिकारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ने पर एयर कंडीशनर और अन्य उपकरण ज्यादा चलने से बिजली की खपत बढ़ती है।