चुनाव विकास से नहीं राम राम करने से जीते जाते हैं
कोटा। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने चुनाव जीतने के लिए विकास के बजाय जनता के साथ सतत संपर्क बनाए रखने को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। सिमलिया में पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने की कुंजी है गांवों में जाकर लोगों से नियमित राम-राम करो, मिलो और उनका हाल-चाल जानों।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया चुनाव जीतने का फॉर्मूला
मंत्री नागर ने कहा कि यह सोचना कि केवल विकास कार्य कराकर चुनाव जीते जा सकते हैं, एक भ्रम है। उन्होंने उदाहरण दिया कि यदि आपने विकास किया लेकिन गांवों में संपर्क नहीं रखा, तो चुनाव हारना तय है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गांवों में जाओ, राम-राम करो, लोगों से उनके दुख-सुख में जुड़ो। यही चुनाव जीतने का असली तरीका है। उन्होंने हारी-बीमारी में लोगों के साथ खड़े रहने और सतत बातचीत बनाए रखने को अहम बताया। मंत्री नागर के इस बयान की राजनीतिक गलियारे में जमकर चर्चा हो रही है। वैसे मंत्री नागर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी जमीनी हकीकत समझाने के लिए यह सब कहा था, लेकिन इसके अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं।