कांग्रेस पार्टी में चुनाव प्रक्रिया ने तेजी पकड़ी
जयपुर। कांग्रेस पार्टी में चुनाव प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है. कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाए गए संगठन के चुनाव अधिकारियों यानी पीआरओ को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह 20 सितंबर से पहले हर राज्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करें. साथ ही वोटर लिस्ट यानी पीसीसी मेंबर की लिस्ट को सार्वजनिक करें।
राजस्थान के पीसीसी मेंबर्स के वोटर लिस्ट के साथ ही राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए 17 सितंबर को राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर आ रहे है। 17 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर नियुक्ति का अधिकार कांग्रेस आलाकमान के पास प्रस्ताव के रूप में भेज दिया जाएगा कि वह जिसे चाहे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष बनाएं. क्योंकि पीसीसी अध्यक्ष के लिए कोई नामांकन नहीं आएगा. ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व पर ही यह छोड़ा जाएगा कि वह जिसे चाहे राजस्थान कांग्रेस की कमान सौंप दे। हालांकि, यह माना जा रहा है कि वर्तमान राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ही फिर से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. लेकिन राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बीच जब तक आधिकारिक रूप से कांग्रेस आलाकमान की ओर से उनके नाम की घोषणा नहीं हो जाती है तब तक गोविंद डोटासरा का फिर से अध्यक्ष बनना एक संभावना ही कहा जाएगा. पीसीसी के प्रस्ताव के साथ ही एआईसीसी मेंबर के नामों की लिस्ट भी माकन अपने साथ दिल्ली लेकर जाएंगे। 17 सितंबर को संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक होने जा रही है. ऐसे में लंबे समय से जिस कांग्रेस संगठन की नियुक्ति का इंतजार राजस्थान कांग्रेस में चल रहा है, उसका पहला पायदान 20 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि जो पीसीसी मेंबर बनाए गए हैं, उन्हें फोन कर इस बात की जानकारी दे दी गई है. लेकिन राजस्थान के पीसीसी मेंबर्स के नामों को 20 सितंबर से पहले सार्वजनिक किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान में हर विधानसभा से दो पीसीसी मेंबर बनते हैं और यही पीसीसी मेंबर राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करते हैं. ऐसे में राजस्थान में 200 विधानसभा में कुल 400 पीसीसी मेंबर बनेंगे और अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष में एक से ज्यादा प्रत्याशी खड़े होते हैं तो यही 400 पीसीसी मेंबर मतदान करेंगे।