राजस्थान में दिखने लगा ठंड का असर
जयपुर । पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर राजस्थान में दिखने लगा है, अब यहां भी ठंड हवाएं चलने लगी हैं. जिसकी वजह से मौसम में बदलाव साफ तौर पर देखा जा रहा है लोगों कि ठिठुरन बढ़ गई है ठंड के सभी गर्म कपड़े निकाल लिए गए हैं. कई जिलों में ठंड का एहसास होने लगा है।
जानकारों कि मानें तो अगले तीन से चार दिन के अंदर कोहरा छाने के आसार हैं। बता दें कि राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर, बाड़मेर,जयपुर, जैसलमेर,माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई.तो वहीं,भीलवाड़ा 12.9, सिरोही 10.9, श्रीगंगानगर 13.1डिग्री, संगरिया 13.3, पिलानी में 12.1 तापमान दर्ज किया गया है। कोहरा के कारण सडक़ों की दृश्यता कम हो गई है। पिंकसिटी जयपुर समेत कई जिलों में विजिबिलिटी लेवल 200 से 300 मीटर तक पहुंच गया है. जयपुर, अलवर, सीकर, भरतपुर, अजमेर समेत अन्य शहरों में सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।