चमकरदार त्वचा पाने के आसान उपाय
Updated on 2 May, 2022 10:55 AM IST BY INDIAEXPOSE.COM
- एक स्किन केयर रूटीन बनाये जिसे रोजाना फॉलो करे |
- जल्दी-जल्दी ना बदलें प्रॉडक्ट्स - बार-बार अपने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को नहीं बदलना चाहिए। जो आपकी स्किन को सूट करते हैं उन्हें ही अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।
- रहें हाइड्रेटेड - हेल्दी स्किन के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है, इससे आधी स्किन समस्याएं अपने आप दूर हो जाती हैं।रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिये |
- सनस्क्रीन और मास्क है जरूरी - बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना और त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए क्ले मास्क का इस्तेमाल करे |
- नाइट रूटीन - चाहे कितनी थकान क्यों ना हो, बिस्तर पर जाने से पहले मेकअप जरूर हटाये और चेहरे साफ करने के बाद नाइट क्रीम जरूर लगाय |