पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक स्थित बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट के पास करीब 250 मीटर की ऊंचाई पर संदिग्ध ड्रोन देखा गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. भारतीय जवानों ने गोली चलाई तो ड्रोन पाकिस्तानी इलाके में वापस चला गया. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. 

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी ड्रोन करीब 15 सेकंड भारतीय क्षेत्र में रहा. सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने करीब 40 राउंड फायरिंग की और रोशनी के लिए छह बम दागे. इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया. भारत के पंजाब का जिला गुरदासपुर पाकिस्तान की सीमा से सटा इलाका है. पाकिस्तान की ओर से अक्सर इस इलाके में घुसपैठ की कोशिशें देखी जाती हैं. ड्रोन का इस्तेमाल नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है.