जयपुर । प्रदेश में बिजली पानी की समस्या को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है बीजेपी प्रवक्ता में विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में जहां पेयजल संकट गहराया हुआ है तो वहीं बिजली की अघोषित कटौती भी कोढ़ में खुजली का काम कर रही है। उन्होंने कहा ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल का संकट गहरा गया है. सरकार का कोई अधिकारी गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है. एक तरफ छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अघोषित कटौती होने के चलते छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है एक तरफ पानी का संकट तो दूसरी तरफ बिजली की कटौती होने से मुसीबत बढ़ गई है. रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार राजनीतिक बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं कर रही है। सरकार से प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है।