हमें हमेशा से ही पर्यप्त मात्रा में पानी पीने  की सलाह दी जाती रही है | हमारे शरीर का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना होता है | पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है | ये हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने का काम करता है | पानी हमें हाइड्रेटेड रखता है | इससे हम फ्रेश महसूस करते हैं | स्किनकेयर रूटीन  के लिए भी पानी एक अनिवार्य हिस्सा है | ये त्वचा संबंधित समस्याएं जैसे  मुंहासे और दाग-धब्बे आदि से बचाता है | अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा  हेल्दी और ग्लोइंग दिखे तो आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए | ये त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आवश्यक है |

त्वचा को टाइट करता हैकई बार अधिक वजन घटाने के कारण त्वचा ढीली हो जाती है | पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से त्वचा में कसाव आता है | इससे आपके चेहरे पर प्राकृतिक रूप से ग्लो आता है |

 पीएच संतुलन बनाए रखता हैत्वचा को स्वस्थ रखने के लिए पीएच संतुलन बनाए रखना जरूरी है | अधिक पानी पीने से त्वचा का पीएच स्तर बना रहता है | इससे त्वचा हेल्दी बनी रहती है |

टॉक्सिन को बाहर निकालता है : पानी पीने से आपके शरीर से टॉाक्सिन बाहर निकल जाते हैं, खासकर वो जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं | टॉक्सिन बाहर निकलने से आपकी त्वचा भी स्वस्थ बनी रहती है | त्वचा पर ग्लो आता है |

झुर्रियां कम होती है : पानी शरीर को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखता है, जो लोग अधिक मात्रा में पानी पीते हैं | उनके चेहरे पर दाग-धब्बे और झुर्रियां होने की संभावना कम होती है | ये उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकता है |

मुंहासों को रोकता है  :  आपके शरीर में मौजूद टॉक्सिन आपके रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं | एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्याएं पैदा करते हैं | पानी इन टॉक्सिन को बाहर निकालता है | ये मुंहासों और फुंसियों को होने से रोकता है | आपकी त्वचा जितनी अधिक हाइड्रेटेड होगी, आपके छिद्र उतने ही कम बंद होंगे |

मॉइस्चराइज करता है : अच्छी मात्रा में पानी पीने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है | हाइड्रेटेड त्वचा हमेशा से प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज और ग्लोइंग रहती है | इसलिए अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं |

स्किन इलास्टिसिटी  : कई बार उम्र बढ़ने पर स्किन की सबसे बड़ी समस्या स्किन इलास्टिसिटी होती है | इस दौरान त्वचा ढ़ीली होने लगती है | केवल चेहरा ही नहीं शरीर के बाकी हिस्से जैसे हाथ और पैर आदि की त्वचा भी ढ़ीली होने लगती है | कई बार त्वचा हाइड्रेटेड न रहने के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है | ऐसे में आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए |