फरीदाबाद में 12 साल के बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला
फरीदाबाद | आदर्श नगर क्षेत्र में 12 साल के बच्चे पर गली के लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। उसको नौंच नौंच कर घायल कर दिया। उसी दौरान वहां से गुजर रही महिला ने कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में एंटी रैबीज के इंजेक्शन नहीं होने की वजह से महिला ने निजी स्टोर से इंजेक्शन खरीदकर लगवाया। बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसको बीके अस्पताल रेफर कर दिया।आदर्श नगर निवासी रजनी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला 12 साल का राजू गली में खेल रहा था। तभी लावारिस कुत्तों ने राजू पर हमला कर दिया।
वह किसी कार्य के चलते कहीं जा रही थी। उसने जब देखा कि कुत्ते राजू को काट रहे तो उसने हिम्मत करते हुए बच्चे को कुत्तों के चंगुल से बचाया।बचाने के बाद उसको तुरंत उपचार के लिए बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ प्रदीप ने बताया कि उनके अस्पताल में एंटी रैबीज के इंजेक्शन नहीं है। इसलिए वह निजी स्टोर से जाकर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेकर आई। डॉ प्रदीन ने बताया कि कुत्तों ने बच्चे का सीधा पैर बुरी तरह से जख्मी क दिया है। इसलिए उसको बीके अस्पताल रेफर कर दिया।