दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल रैली निकाल जगाई अलख
जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेशभर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत रविवार को ट्राई साइकिल रैली निकालकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों ने हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम का संदेश दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 25 नवम्बर होने वाले चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में दिव्यांगजनों ने ट्राई साइकिल रैली निकाल मतदान जागरूकता का सन्देश दिया। जिसमें बड़ी संख्या में ट्राईसाइकिल, स्कूटी पर सवार दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस दौरान जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर पर रैली निकाल कर दिव्यांगजनों ने म्हारो केणो-वोट देणो के नारे लगाकर नागरिकों को मतदान का संदेश दिया। जिला मुख्यालयों से ग्राम पंचायत तक सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांगजन ट्राई साइकिल रैली निकाली गयी। इस दौरान मतदान की शपथ दिलायी गयी एवं रैली में शामिल प्रत्येक दिव्यांगजन से वार्ता कर मतदान अवश्य करने व भारत निर्वाचन आयोग से प्रदत्त सुविधाओं को उपयोग बाबत् दिव्यांगजन से अनुभव साझा किए। रैली के दौरान दिव्यांगजनों के साथ फोटो खिंचवाई व सेल्फी भी ली। गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से 16 से 22 नवंबर तक प्रदेशभर में सतरंगी सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक मतदान जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।